Monday, October 7, 2019

[07/10, 8:25 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: सभी देशवासियों को मेरी तरफ से दशहरा दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं// अगर आप में से कोई किसी भी प्रकार का विज्ञापन देना चाहे- सेटेलाइट मीडिया, सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया// हर प्रकार से विज्ञापन दे सकता है///// 9839633639 पर पर्सनल व्हाट्सएप के द्वारा अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक/////// अजीत सिंह सैनी राष्ट्रीय न्यूज़ ब्यूरो जी एन डी न्यूज़
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: *बाथम वैश्य सभा लखनऊ*

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोद भराई का कार्य हुआ
जे सी गेस्ट हाउस  निराला नगर मैं हुआ
21 बेटियों की पूर्ण भव्यता से  गोद भराई संपन्न हुई
13 नवंबर को होगा सभी बेटियों का विवाह हमारे सभी सम्मानित भाई लोगों की उपस्थिति में व डालीगंज व्यापार मंडल लखनऊ व  बाथम वैश्य समाज लखनऊ के लोग उपस्थिति हुए  व बाहर से आए हुए अतिथि गण भी मौजूद रहे 21 जोड़ों की गोद भराई करवाई व सभी जोड़ों को बधाई देते हुए ईश्वर से लंबी उम्र की दुआ करते हुए इसी तरह कार्य को संपन्न किया गया इससे पहले आप सभी को अवगत कराया जा चुका था कि 2 अक्टूबर  2019 को गोद भराई का कार्य होगा आप सभी को एक बार फिर से सूचित किया जा रहा है की 13 नवंबर को 21 जोड़ों का विवाह का कार्य संपन्न होगा रामाधीन सिंह उत्सव लान निकट आईटी चौराहा लखनऊ विदाई 14 नवंबर 2019 प्रातः 6:00 बजे में आप सब आकर के सभी जोड़ों को बधाई दे श्री अतुल गुप्ता अध्यक्ष बाथम वैश्य सभा लखनऊ आयोजक डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल लखनऊ
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: *सपा सांसद आजम खां के खिलाफ वारंट जारी, बेटे और पत्नी का भी नाम*
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के खिलाफ गुरुवार शाम अदालत ने वारंट जारी कर दिया है। वारंट में पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम के नाम भी शामिल हैं। भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे पर सुनवाई करते हुए अदालत ने तीनों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है।

बता दें कि आकाश सक्सेना द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आजम खां, तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

आजम खां व तंजीन फात्मा पर जालसाजी करते हुए बेटे अब्दुल्लाह आजम के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप हैं। मामले की सुनवाई के लिए आजम खां को पत्नी और बेटे समेत गुरुवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए।

शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 अक्तूबर की तारीख दी गई है।
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: सॉल्वर गैंग का 'मास्टमाइंड' निकला रेलवे का कर्मचारी, लाखों रुपये में लेता था पास कराने का ठेका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की लोअर पीसीएस की परीक्षा के दौरान पकड़े गए सॉल्वर गैंग के मुख्य आरोपी विवेक को भी नई मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए एक सॉल्वर के अलावा गैंग के चार सदस्यों को बुधवार को जेल भेजा था। इस गैंग से जुड़े अभी दो आरोपियों की पुलिस को तलाश है, जो पुणे के बताए गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में पुणे गई है। मंगलवार को शहर में कई केंद्रों पर यूपीएसएसएससी की लोअर पीसीएस की परीक्षा हुई थी। एक सूचना पर सचल दल ने गांधी कॉलोनी स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज में स्थित परीक्षा केंद्र पर किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर बिहार के जनपद रोहताश के बघेला पोस्ट थाना क्षेत्र के गांव छनहा निवासी मुकेश को पकड़ा था।
सॉल्वर मुकेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने बिजनौर जनपद के मोहल्ला कुटिया निवासी अमित कुमार, विशेषांक व हरेंद्र सिंह और हीमपुर दीपा के गांव टूंगरी निवासी ऋषभ को गिरफ्तार सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया था, जबकि मुख्य आरोपी बिजनौर जिले के नूरपुर कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी विवेक पुत्र रमेश फरार हो गया था।

गुरुवार को नई मंडी पुलिस ने मुख्य आरोपी विवेक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर नई मंडी संजीव कुमार ने बताया कि विवेक ही बिजनौर निवासी अमित के साथ मिल कर सॉल्वर गैंग चलाता हैं, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बिहार प्रांत से सॉल्वर को बुलाकर परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दिलाते हैं। इस परीक्षा में भी तीन परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए आठ-आठ लाख रुपये में ठेका लिया गया था। गैंग में शामिल पुणे के दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम पुणे गई है।

रेलवे में नौकरी करता है विवेक
इंस्पेक्टर नई मंडी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़ा गया विवेक खुद रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करता है। उसकी तैनाती वर्तमान में धामपुर के पास हबीबवाला स्टेशन पर है।
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: उन्नाव :- 160 किमी की रफ्तार वाली पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ से सुबह 9.55 पर अपने सफर पर निकली। लखनऊ से उन्नाव, कानपुर होते हुए दिल्ली रूट पर दौडऩे वाली ट्रेन की रफ्तार कुसुंभी से सोनिक स्टेशन के बीच 100 किमी प्रति घंटा रही। ट्रेन उन्नाव स्टेशन से 50 किमी के कॉशन से पास हुई। कानपुर की ट्रेनों का प्लेटफार्म उन्नाव में बदला गया। उन्नाव स्टेशन पर ये ट्रेन सुबह 10.44 बजे निकली। रेलवे क्रासिंग के साथ प्लेटफार्म पर आरपीएफ तैनात रही। तेजस एक्सप्रेस के लिए उत्तर रेलवे ने कानपुर रूट की ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल दिया गया था। प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कानपुर एलकेएम के साथ उत्सर्ग एक्सप्रेस को दो नंबर से हटा एक लाइन नंबर से पास कराया गया। उन्नाव स्टेशन में बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन निकलने का इंतजार करते रहे। लखनऊ से सोनिक के मध्य ट्रेन की रफ्तार बीच-बीच में बदलती रही। कुसुंभी से ट्रेन को 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मिली। इससे पहले ट्रेन 110-120 किमी प्रति घंटा की चाल से चली। सोनिक के बाद ट्रेन की रफ्तार 75 किमी प्रति घंटा हो गई, जो उन्नाव स्टेशन के दो नंबर लाइन पर 50 किमी प्रति घंटा रही। होम सिग्नल क्रास करते ही पश्चिम केबिन से ट्रेन को 80 किमी प्रति घंटा की चाल मिली। इसके बाद मगरवारा तक ट्रेन की औसत गति 90 किमी प्रति घंटा रही। इसके बाद सहजनी और ऋषि नगर केबिन तक ट्रेन 85 किमी प्रति घंटा की चाल से चली। गंगा रेल पुल से मुरे कंपनी क्रासिंग के बीच ट्रेन 40 किमी प्रति घंटा के कॉशन से कानपुर रवाना की गई। क्रासिंग पर आरपीएफ का सख्त पहरा रहा। वाहन सवारों के साथ पैदल निकल रहे लोगों को ट्रेन निकलने से 10 मिनट पहले ही रोक दिया गया था।


एक नजर में ट्रेन और स्पीड

स्टेशन          समय               स्पीड

कुसुंभी      10.05 बजे     100 किमी प्रति घंटा

जैतीपुर     10.11 बजे      100 किमी प्रति घंटा

अजगैन    10.13 बजे      100 किमी प्रति घंटा

सोनिक    10.40 बजे        75 किमी प्रति घंटा

उन्नाव     10.44 बजे         50 किमी प्रति घंटा

मगरवारा 10.48 बजे         90 किमी प्रति घंटा

गंगाघाट 10.53 बजे          40 किमी प्रति घंटा

कानपुर से 415 यात्री रवाना

तेजस एक्सप्रेस का पहले दिन कानपुर सेंट्रल पर जोरदार स्वागत किया गया। ट्रेन में पहले दिन 415 यात्री दिल्ली और गाजियाबाद के लिए रवाना हुए। शुक्रवार को पहले दिन अपने निर्धारित समय सुबह दस बजकर चालीस मिनट के बजाय ये ट्रेन सुबह ग्यारह बजकर तीन मिनट पर कानपुर सेंट्रल आई।

सेंट्रल स्टेशन पर बुक हुआ एक टिकट

तेजस एक्सप्रेस में इन लाइन आरक्षण की सुविधा दी गई है। पहले दिन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में बनाए गए अतिरिक्त काउंटर से मात्र एक टिकट बुक हुआ।

12 मिनट रुकी रही ट्रेन

तेजस एक्सप्रेस में दो बार चेन पुलिंग होने से ट्रेन लेट हो गई। आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन में खाना न पहुंचा पाने पर कर्मियों ने चेन पुलिंग कर दी। आरपीएफ ने एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया।
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: अयोध्‍या: वकील की दलील, 'T-20 मैच की तरह हो रही सुनवाई', CJI ने कहा...
नई दिल्‍ली: पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्‍या केस के सभी पक्षकारों से 18 अक्‍टूबर तक अपनी जिरह पूरी करने को कहा था. उस पृष्‍ठभूमि में मुस्लिम पक्ष की बहस के बाद गुरुवार शाम तक हिन्‍दू पक्ष को अपना जवाब देना है. इस कड़ी में अयोध्‍या केस (Ayodhya Case) की गुरुवार को 36वें दिन की सुनवाई में 20 मिनट के अंदर 2 हिन्दू पक्षकारों की दलील समेटने के बाद जब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने निर्मोही अखाड़े के वकील से कहा कि आपके पास डेढ़ घंटे का समय है तो अखाड़े के वकील सुशील जैन ने कहा कि सुनवाई 20-20 मैच की तरह चल रही है.
इस पर चीफ जस्टिस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप कैसी बात कर रहे हैं.

दरअसल निर्मोही अखाड़े के वकील द्वारा सुनवाई की तुलना 20-20 मैच से करने पर चीफ जस्टिस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप कैसी बात कर रहे हैं. हमने आपको 4-5 दिन विस्तार से सुना है फिर भी आप इस तरह की बात कर रहे हैं. सुशील जैन ने अपने बयान के लिए खेद जताया. हिन्दू पक्षकार गोपाल सिंह विशारद के वकील रंजीत कुमार को बमुश्किल 5 मिनट का समय ही मिला था जवाब देने के लिए. रामलला के वकील नरसिम्हन को 15 मिनट का समय मिला था...

अयोध्‍या केस: 'खुदाई में मिली कमल की आकृति...वह संरचना मंदिर ही थी'

रामललला विराजमान के वकील पी नरसिम्हा ने स्कंद पुराण का हवाला देते हुए कहा कि स्कंद पुराण में भी श्रीरामजन्म स्थान का जिक्र है और हिंदुओ का ये विश्वास रहा है कि यहां दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है. पुरातत्व विभाग के सबूत भी हमारे विश्वास की ही पुष्टि करते है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुशील जैन से पूछा कि उनको अपनी दलील पूरी करने में कितना समय लगेगा? जैन ने कहा कि मैं कोर्ट का एक मिनट भी बर्बाद नही करूंगा. जल्द से जल्द अपनी बात रखूंगा. निर्मोही अखाड़ा के वकील ने कहा कि वी आर वेरी पुअर पार्टी इन दिस केस. मैं जानता हूं कि आपके पास फैसला लिखने का समय नहीं लेकिन मेरी बात सुने बिना आपका फैसला अधूरा रहेगा, क्योंकि मेरा पूरा केस कब्ज़े पर आधारित है. अयोध्या मामले (Ayodhya Case) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 36वें दिन की सुनवाई में हिन्‍दू पक्षों को आज अपनी जिरह पूरी करनी है.
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: *अदालत के आदेश पर CCTV लगते ही बंद हो गए पड़ोसियों में झगड़े*

अदालत ने दो पड़ोसियों को सीसीटीवी लगाने की शर्त क्या रखी, महीनों पुराने उनके विवाद बंद हो गए। दोनों ने एक दूसरे पर महिलाओं के साथ बदसलूकी, छेड़खानी जैसी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा रखी थी और आए दिन पुलिस को शिकायत करते थे। सीसीटीवी लगते ही उनकी शिकायतें बंद हो गईं।

पुलिस ने इस मामले में अदालत में रिपोर्ट पेश कर बताया कि पिछले छह महीने में दोनों परिवारों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है। दरअसल अदालत ने इन दोनों परिवारों को जमानत देते हुए कहा था कि अब जब भी एक-दूसरे की शिकायत करें तो उसकी सीसीटीवी फुटेज पेश करें, जिससे साबित हो सके कि वास्तविकता में क्या घटित हुआ था।

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि अदालत की इस शर्त का इन परिवारों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।
यहां तक कि पुलिस ने इस बीच खुद कई बार जाकर दोनों परिवारों के हालात का जायजा लिया। पुलिस ने उनसे पूछा भी कि क्या किसी से कोई झगड़ा हुआ है लेकिन दोनों तरफ से कहा गया कि अब उन्हें एक-दूसरे से कोई शिकायत नहीं है।

बेमतलब की मुकदमेबाजी को रोका : रोहिणी स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडे की अदालत के समक्ष यह मामला आया था। अदालत ने पाया कि दोनों ही पक्षकार पड़ोसी हैं और इन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी, मारपीट व बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज कराए हुए हैं। इतना ही नहीं, आए दिन दोनों परिवार पुलिस को कॉल कर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत करते रहते हैं। इस कारण विवाद बढ़ता जा रहा था। अदालत ने विवाद को सुलझाने के लिए पड़ोसियों को सीसीटीवी लगाने के लिए कहा ताकि आरोपों की सच्चाई सामने आ सके।
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: ✍✍✍✍✍✍✍
🖊पत्रकार क्या है???🖊

1. जब किसी दबंग व्यक्ति  द्वारा आपके अधिकार का हनन किया जाता है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?✍

2. जब प्रशासन के किसी कर्मचारी द्वारा आप परेशान किये जाते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?✍

3. जब आप अपनी बात प्रशासन तक पहुंचना चाहते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?✍

4. जब कोई लेखपाल,कोटेदार, प्रधान या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपका हक छीनने की कोशिश की जाती है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?✍

5. जब आप किसी राजनेता, अधिकारी के साथ किसी विशेष कार्यक्रम को करते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?✍

6. जब आपको समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर भगाने की चिंता होती है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?✍

7. जब आप अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं और वहां उसे अध्यापक या किसी अन्य बच्चे द्वारा मानसिक यातनाएं दी जाती हैं तब एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?✍

8. जब आप खेती करते हैं और  किसी कारणवश आपकी फसल का नुकसान हो जाता है तब आपको अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आपको पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?✍

9.घर पर बैठ कर पूरे विश्व में क्या हो रहा है ये जानने के लिए एक पत्रकार के लेख की जरूरत पड़ती है ? ✍

10. जब आपको किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिल पाता तब आपको अपनी बात रखने के लिए एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ? ✍

11. जब भी कोई घटना-दुर्घटना होती है तो भी पत्रकार याद आते है ?📚✍

◆इन सवालों के जबाब स्वयं को दीजिये और फिर पत्रकारों के 📝विषय में कुछ करने के बारे में सोचिए। हम ये नहीं कहते कि हम अच्छे हैं लेकिन सब के सब गलत होते है यह गलत बात है। एक बिना सेलरी पर काम करने वाला व्यक्ति आपको पूरा दिन और कभी कभी तो पूरी रात जागकर, तो कभी धूप तो कभी ✍✍
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: *महिला पुलिस कांस्टेबल का रेप करता रहा मौलाना, जानें किस डर से चुप रही वो*

झाड़फूंक से इलाज व घर की सुख शांति के अंधविश्वास के चलते जहां लोग तांत्रिकों व मौलानाओं की बातों में आकर छोटे बच्चों की बली चढ़ा रहे हैं, वहीं कई महिलाएं उनकी हवस का शिकार भी बन रही हैं। ताजा मामला बागपत की एक महिला हेड कांस्टेबल का है, जो अपने बेटे के इलाज व घर की सुख शांति के लिए एक मौलाना के जाल में फंस गई। मौलाना ने हेड कांस्टेबल के अंधविश्वास का फायदा पूरा फायदा उठाया और करीब एक वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही इलाज के नाम पर उससे लाखों रुपये भी ऐंठ लिए। इतना ही नहीं शारीरिक संबंध न बनाने पर आरोपी मौलाना महिला हेड कांस्टेबल को उसके बेटे की मौत की चेतावनी देकर डराता था। मौलाना से परेशान होकर पीड़िता ने उसके खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई।
फिलहाल आरोपी मौलाना फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में दबिशें दे रही है।

पति की मौत के बाद आश्रित कोटे से बनी कांस्टेबल

जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी महिला वर्ष 2006 में अपने पति की मृत्यु के बाद आश्रित कोटे में कांस्टेबल के पद पर तैनात हुई थी। अब पदोन्नति के बाद वह हेडकांस्टेबल के पद पर बागपत जनपद के एक थाने में तैनात है। पिछले साल 29 जून को महिला कांस्टेबल का छोटा पुत्र सड़क हादसे में घायल हो गया था। बेटे का कई माह तक आईसीयू में इलाज भी चला। इसी दौरान किसी ने उसके बेटे पर ऊपरी-हवा होने की बात बताई, तो कांस्टेबल घबरा गई। बेटे के उपचार के लिए वह 30 जुलाई 18 को शहर की मोमीन मस्जिद के मौलाना जुबैर के पास पहुंची।

मौलाना ने डराया फिर किया रेप

आरोप है कि मौलाना ने पीड़िता को उसके बेटे के अंदर जिन होने का हवाला देकर उसे रात के 10.30 बजे अकेला बुलाया। मौलाना ने खुद को जिन का रूप बताते हुए महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म किया। साथ ही आगे भी ऐसा करने को कहा। इस तरह मौलाना ने उसे बेटे की मौत का डर दिखाते हुए करीब एक वर्ष तक दुष्कर्म किया। चर्चा है कि मौलाना ने पीड़िता से करीब 27 लाख रुपये भी ऐंठ लिए हैं, हालांकि महिला हेड कांस्टेबल ने इन रुपये का एफआईआर में कोई जिक्र नहीं किया है। आरोप है कि मौलाना अब घर आकर भी परेशान करने लगा, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से परेशान रहने लगी।

भाग गया मौलाना

मामले में पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद उसने महिला थाने में आरोपी मौलाना जुबैर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मौलाना की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका।मामले में एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव का कहना है कि महिला हेड कास्टेबल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही मौलाना को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: *बिजुआ अपडेट*
*सचिन अग्रवाल*

*कुत्तो ने जमाया स्वास्थ्य केंद्र के बेड पर कब्जा जिम्मेदार नही देते ध्यान वसूली में व्यस्त रहने वालो को नही शासन का कोई ख़ौफ़*

*बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना आवारा कुत्तों का केंद्र हर जगह कुत्ते के लिये उपलब्ध है बेड कभी लेबर रूम की तरफ तो कभी इमरजेंसी में तो जनरल वार्ड में मरीजो की जगह कुत्ते आराम फरमाते मिलते है*

*कुत्तो के ख़ौफ़ के चलते रात्रि में आने वाले मरीजो को उठानी पड़ती भारी दिक्कत क्योंकि खतरनाक कुत्ते मरीजो को दौड़ा भी लेते*
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: *संपूर्णानगर एसओ संदीप सिंह का बरम्बाबा चौराहे पर हुआ जोर दार स्वागत*                                                  आज सुबह लगभग 12 बजे गढ़ैया प्रधान पुत्र शिवराज सिंह व गस्त के दौरान भीरा एसओ प्रदीप सिंह ने फूल मालाओं से बरम्बाबा चौराहे पर संदीप सिंह का किया जोरदार स्वागत इस मौके पर बगिया खेड़ा प्रधान दिलीप सिंह,जिलापंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह,व जंगल नंबर सात के पूर्व प्रधान दिनेश सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे
[07/10, 10:16 pm] Ajeet Singh Saini GNDnews: नवागत संपूर्णानगर एसओ का हुआ पड़रिया में भव्य स्वागत
एसओ संदीप सिंह का पडरिया प्रधान ने किया स्वागत
संपूर्णानगर जाते समय पडरिया चौराहे पर हुआ स्वागत

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj