Friday, November 30, 2018

ख़बर सुनें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अल्टीमेटम के बाद गन्ना विभाग ने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए शुक्रवार को 2619 करोड़ रुपये के सॉफ्ट लोन का भुगतान कर दिया। इससे 44 चीनी मिलों का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो गया है। 
विज्ञापन
इसमें बलरामपुर समूह की मिलों को 365.08 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। सॉफ्ट लोन के लिए शेष चीनी मिलों के दावों का परीक्षण किया जा रहा है। सीएम योगी ने भुगतान अतिशीघ्र करने का निर्देश देते हुए कहा था कि उनकी सरकार के लिए गन्ना किसानों का हित सर्वोपरि है।

राज्य सरकार ने गन्ना मूल्य भुगतान के लिए अनुपूरक बजट में चीनी मिलों को 4000 करोड़ रुपये के सॉफ्ट लोन का प्रावधान किया था। यह रकम निजी क्षेत्र की मिलों को पेराई सत्र 2017-18 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित, व्यावसायिक एवं उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जानी थी। 

गन्ना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा ने उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारियों को सॉफ्ट लोन की राशि एस्क्रो एकाउंट के माध्यम से किसानों के खाते में तत्काल ट्रांसफर कराने के निर्देश दिए हैं।

Monday, November 19, 2018

लखीमपुर खीरी -
 श्रीनगर विधानसभा की विधायक मंजू त्यागी की दबंगई , मंजू त्यागी ने फूलबेहड कोतवाली के इंस्पेक्टर दिवाकर को दी जूतों से मारने की धमकी , एक फैसला करने को कहा था इससे नाराज़ विधायिका ने दी धमकी, इसका वाइस रिकार्ड मॆ हुआ खुलासा , इंस्पेक्टर को किया लाइन हाज़िर

Saturday, November 17, 2018

gnd news

*सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों ने जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई*

*हरदोई में आयोजित बाइक रैली मैं सभी कार्यकर्ता हेलमेट लगाए नहीं थे तथा कोई भी कार्यकर्ता अनुशासन में नहीं दिखा जबकि हरदोई चंद पदाधिकारी ही हेलमेट में देखे गए बाकी सैकड़ों कार्यकर्ता सत्ता के नशे में बेखौफ होकर सड़कों पर अनुशासनहीनता का परिचय दे रहे थे शाहाबाद से भी लगभग सभी कार्यकर्ता बिना हेलमेट सड़कों पर हो हल्ला मचाते हुए हरदोई जाते देखे गए भाजपा पार्टी अनुशासन की पार्टी है इस रैली में अनुशासनहीनता के सारे मुकाम तोड़े गए कई स्थानों पर बाइकों से लगे जाम में फसने पर लोगों को भारी परेशानी हुई जिला अध्यक्ष द्वारा हेलमेट लगाने की हिदायत देने के बावजूद किसी कार्यकर्ता ने उनके आदेश का पालन नहीं किया और बेफिक्र बेखौफ अनुशासनहीनता के साथ बाइकों पर सवार होकर सत्ता के नशे का जलवा बिखेरा इससे पता चलता है कि सत्ता शब्द के आगे नियम कायदे कानून सब कुछ बौने साबित होते हैं*
Gnd news / jan sewa
Hmare bade bhai mayank batham Ji aaj se
Gnd news / jan sewa ko join kar rhe hai hm sab unka tahe dil se sukriya karte hai
Ajeet singh saini news biuro

Saturday, November 10, 2018

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj