Saturday, November 17, 2018

gnd news

*सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों ने जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई*

*हरदोई में आयोजित बाइक रैली मैं सभी कार्यकर्ता हेलमेट लगाए नहीं थे तथा कोई भी कार्यकर्ता अनुशासन में नहीं दिखा जबकि हरदोई चंद पदाधिकारी ही हेलमेट में देखे गए बाकी सैकड़ों कार्यकर्ता सत्ता के नशे में बेखौफ होकर सड़कों पर अनुशासनहीनता का परिचय दे रहे थे शाहाबाद से भी लगभग सभी कार्यकर्ता बिना हेलमेट सड़कों पर हो हल्ला मचाते हुए हरदोई जाते देखे गए भाजपा पार्टी अनुशासन की पार्टी है इस रैली में अनुशासनहीनता के सारे मुकाम तोड़े गए कई स्थानों पर बाइकों से लगे जाम में फसने पर लोगों को भारी परेशानी हुई जिला अध्यक्ष द्वारा हेलमेट लगाने की हिदायत देने के बावजूद किसी कार्यकर्ता ने उनके आदेश का पालन नहीं किया और बेफिक्र बेखौफ अनुशासनहीनता के साथ बाइकों पर सवार होकर सत्ता के नशे का जलवा बिखेरा इससे पता चलता है कि सत्ता शब्द के आगे नियम कायदे कानून सब कुछ बौने साबित होते हैं*
Gnd news / jan sewa

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj