Tuesday, May 21, 2019

डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि जिन गांव में आवारा जानवर घूमते हुए मिले उन गांव के लेखपाल एवं सचिव को सस्पेंड किया जाएगा तथा प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने गांव के सचिव व लेखपाल को बैठक में अंतिम चेतावनी दी कि अगर गांवों में आवारा पशु छुटटा घूमते मिले तो वे अपने आप को निलंबित समझें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करें। गोशालाओं में मनरेगा से टीन शेड, चरही एवं पीने का पानी की व्यवस्था कराई जाए। बीडीओ क्षेत्रों के 10-10 गांवों में एक सप्ताह में गोशालों का निर्माण पूर्ण कराएं। पशुओं के खाने के लिए पूरे साल का भूसा खरीदने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें।

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj