Wednesday, April 17, 2019

आज 14 व 15 अप्रैल की रात को करीब 11:30 बजे  बलजीत सिंह अपने दो साथियों के साथ  परई रायपुर मोड के पास अपनी कंबाइन लेकर गेहूं काटने जा रहे थे ! रास्ते में भट्ठा मालिक राम कुमार शुक्ला की इंटों भरी ट्राली ने कंबाइन का रास्ता रोकने की कोशिश की जिससे ट्राली की साइड लगने से कंबाइन का बड़े वाला टायर फट गया इसी बात को लेकर कंबाइन वाले तथा ट्राली वालों के बीच कहासुनी हो गई जिस पर ट्राली वालों ने भट्ठा मालिक को फोन कर दिया जिसके पश्चात राम कुमार शुक्ला शारदा ,विमलेश तथा राम कुमार शुक्ला अपने 8-10 साथियों के साथ दो तीन गाड़ियों में आ पहुंचे तथा राम कुमार शुक्ला ने सभी को ललकारा और बलजीत सिंह को मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे जैक वाली रॉड से मारने पर बलजीत सिंह की दाई टांग तथा बाया घुटना टूट गए और इन सब को मरणासन्न अवस्था में पहुंचाकर अपनी मर्जी से छोड़ कर चले गए जब इस घटना का पता घरवालों को चला तो उन्होंने आकर बलजीत सिंह को सीतापुर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया ! इतना सब होने के बावजूद राम कुमार शुक्ला की गुंडागर्दी के आगे पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी आज दिनांक 15 अप्रैल को सिख संगठन ने अपने 250-300  साथियों के साथ थाना इंचार्ज पर दबाव बनाया  तब जाकर f.i.r. लिखी गई उसके उपरांत जब सीतापुर में कप्तान साहब को मिला गया उन्होंने आश्वासन दिया के 24 घंटे में मुलजिमो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ! सब भाइयों से हाथ जोड़कर विनती की जाती है कि अगर कल 2:00 बजे तक मुलजिमो की गिरफ्तारी नहीं होती तो 17 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे एसपी सीतापुर का घेराव किया जाएगा आप ज्यादा से ज्यादा गिनती में पहुंचने की कृपा करें              धन्यवाद    जसवीर सिंह विर्क              प्रदेश अध्यक्ष                       सिख संगठन उत्तर प्रदेश

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj