Sunday, January 27, 2019

*तेज रफ्तार की ट्रक से हुई बाइक सवार युवक की  दर्दनाक मौत*


जिला लखीमपुर खीरी थाना गोला गोकरननाथ में मोहम्मदी रोड नए बाईपास पर एक बार फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर. तेज रफ्तार ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो युवक तथा एक महिला को मारी जोरदार टक्कर. इस जोरदार टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत तथा दो अन्य घायल.
आपको बता दें कि मृतक कमलेश कुमार सिंह अपने पुत्र मनजीत सिंह तथा अपनी बहू के साथ में अपने गांव मुडा़ जवाहर से अपनी मोटरसाइकिल. यूपी 31 AZ 4467. से सुबह लगभग 10:00 बजे गोला के लिए निकला वह जैसे ही गोला नए बाईपास पर मोहम्मदी रोड स्थित पहुंचा लखीमपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक.HR55Y 0555. की जड में आ गया जिससे मौके पर ही कमलेश कुमार सिंह की मौत हो गई तथा उसका उसका पुत्र और बहु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची गोला कोतवाली पुलिस ने घायलों को गोला सीएससी औपचारिक उपचार के लिए भिजवाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवा कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई हैl

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj