Sunday, January 27, 2019

*तेज रफ्तार की ट्रक से हुई बाइक सवार युवक की  दर्दनाक मौत*


जिला लखीमपुर खीरी थाना गोला गोकरननाथ में मोहम्मदी रोड नए बाईपास पर एक बार फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर. तेज रफ्तार ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो युवक तथा एक महिला को मारी जोरदार टक्कर. इस जोरदार टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत तथा दो अन्य घायल.
आपको बता दें कि मृतक कमलेश कुमार सिंह अपने पुत्र मनजीत सिंह तथा अपनी बहू के साथ में अपने गांव मुडा़ जवाहर से अपनी मोटरसाइकिल. यूपी 31 AZ 4467. से सुबह लगभग 10:00 बजे गोला के लिए निकला वह जैसे ही गोला नए बाईपास पर मोहम्मदी रोड स्थित पहुंचा लखीमपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक.HR55Y 0555. की जड में आ गया जिससे मौके पर ही कमलेश कुमार सिंह की मौत हो गई तथा उसका उसका पुत्र और बहु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची गोला कोतवाली पुलिस ने घायलों को गोला सीएससी औपचारिक उपचार के लिए भिजवाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवा कर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई हैl

Saturday, January 26, 2019


🚩हाल ही में 2 खबरें ज्यादा सुर्खियों में रही, पहली थी कि योगी सरकार साधु-संतों को भी देगी पेंशन, दूसरी खबर थी कि केरजीवाल सरकार दिल्ली के मस्जिदों के इमामों को वेतन देगी ।

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए एक सरकार ने साधुओं को लुभाने की बात की है तो दूसरी सरकार ने इमामो को...

🚩अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की मस्जिदों के इमामों और मोअज़्ज़िनों का वेतन बढ़ाने का एलान कर दिया है । केजरीवाल सरकार के नए फैसले के मुताबिक, दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के तहत आने वाली 185 मस्जिदों के इमामों को अब 18 हज़ार रुपये वेतन दिया जाएगा, पहले ये वेतन 10 हज़ार रुपये हुआ करता था । वही मुअज़्ज़िनों को अब 16 हज़ार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा जबकि अब तक मुअज़्ज़िन को 9 हज़ार रुपये मिला करता था ।

वक़्फ़ बोर्ड के तहत ना आने वाली मस्जिदों के इमामों को 14 हज़ार और मुअज़्ज़िन को 12 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा ।

*🚩मतलब दिल्ली की हर मस्जिद को केजरीवाल सरकार  ₹ 44,000/- प्रति माह देगी ।*

जबकि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में रोड और रैपिड रेल कॉरिडोर का पैसा देने को मना कर दिया है, कहा कि आर्थिक हालात ठीक नहीं है । केजरीवाल की सरकार के पास मस्जिदों के लिए पैसे हैं, लेकिन रोड और रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए पैसे नहीं हैं, बड़ा आश्चर्य है !

🚩योगी सरकार

योगी सरकार ने अब साधु-संतों को पेंशन देने का फैसला किया है । राज्य सरकार ये पेंशन वर्तमान पेंशन योजनाओं के तहत ही साधु संतों को देगी । इसके लिए योगी सरकार राज्य के हर जिले में कैंप लगाकर साधु-संतों का पंजीकरण कराएगी ।

🚩जिन साधु-संत की आयु 60 वर्ष के ऊपर है उन्हें वृद्धावस्था पेंशन योजना में शामिल करने जा रही है, पेंशन में हर महीने 500 रूपये मिलेंगे ।

अब आप ही बताइए कि मुस्लिम इमाम को 18000 और साधु को केवल 500 रूपये मिलेंगे उसके बाद भी जब योगी सरकार ने संतों को पेंशन देने का एलान किया था तो तमाम सेक्युलर राजनेता तथा बुद्धिजीवी चीख पड़े थे कि योगी सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है, लेकिन जैसे ही केजरीवाल ने इमामों तथा मुअज्जिनों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया, सभी ने चुप्पी साध ली ।

🚩जबकि साधु-संत देश हित के कार्य करते हैं, देश में शांति का माहौल बनाते हैं और इमाम अपने धर्म के लोगो में कट्टरवाद को बढ़ावा देते हैं, जिसके कारण देश का माहौल अशांत हो जाता है  ।

सरकार के ऐसे निर्यण लेने के पीछे बड़ा कारण ये है कि हिंदूओं में एकता नहीं है और हिंदू एक होकर वोट दे भी दे और हिंदूवादी सरकार आ भी जाये तो हमारे देश का संविधान ही ऐसा है कि हिंदूओ के लिए खुलकर कोई कार्य नहीं कर सकता, संविधान अल्पंसखकों को ही बढ़ावा देता है बहुसंख्यक हिंदूओ के लिए कोई भी योजना नहीं बनाई है जो हिंदू हित में हो  ।

🚩सरकार इसके लिए कानून ला भी सकती है, लेकिन जो सरकार को हिंदू चुनते हैं वे ही सरकार सेकुलर एजेंडे पर चली जाती है, सबका साथ, सबका विकास बोलकर हिंदूओं की उपेक्षा कर देती है जिसके कारण हिंदू हताश हो जाता है कि अब किसको वोट दे ? जबकि दूसरी सरकारें जब आती है तब ईसाई मुस्लिम आदि अल्पसंख्यकों को खुलकर समर्थन करते हैं उनको लाभ पहुँचानें के लिए अनेक योजनाएँ लेकर आते हैं, इसके कारण वे खुलकर उनकी सरकार को वोट देते हैं और नतीजन वो जीत भी  जाते हैं ।

🚩हिंदूओ की सरकार हिंदूओ के लिए इतना कार्य नहीं कर पाती जबकि दूसरी पार्टियां अन्य धर्म के लिए खुलकर कार्य करते है । इसी वजह से हार जाती है अगर कोई भी सरकार हिंदूओ का खुलकर समर्थन करें और उनके हित के लिए योजनाएं लाये तो उसको हार का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि देश में 80-90 करोड़ हिदू हैं ।

🚩 सरकार को अब हिंदू हित के कार्य डंटकर करने चाहिए जैसे गौ हत्या पर रोक, श्री राम मंदिर निर्माण, साधु-संतों की जेल से रिहाई, कश्मीरी पंडितों को पुनः बसाने के कार्य, मंदिरों के दान के पैसे धर्म के कार्य में ही उपयोग हो, धर्मान्तरण पर रोक , लव जिहाद पर रोक आदि कार्य करने से सरकार बहुमत से आएगी और फिर से भारत विश्वगुरु बनेगा ।

Friday, January 18, 2019

[1/18, 2:34 PM] Gndnews: सेवा में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय लखीमपुर खीरी
[1/18, 2:34 PM] Gndnews: महोदय निवेदन है कि प्रार्थी मोहम्मद सफीक पुत्र मोहम्मद जाकिर खान निवासी मोहल्ला सैयदवाड़ा खीरी टाउन का है प्रार्थी से वार्ड के सभासद जलील खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ₹20000 यह कह कर लिया कि ऊपर अधिकारियों को देना होगा तभी आवास आएगा परियोजना अधिकारी श्री राजेश कुमार पांडे व गरिमा सिंह के नाम से ₹20000 लिया कल दिनांक  16 जनवरी 2019 को शाम को जब प्रार्थी के लड़के ने आवाज ना आने का कारण पूछा तो सभासद व उसके पुत्र ने लाठी डंडों से मारा जिससे प्रार्थी के लड़के का सर फट गया अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि ऐसे भ्रष्ट सभासदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें ताकि गरीब प्रार्थी ओं के साथ न्याय हो सके प्रार्थी मोहम्मद शफीक पुत्र मोहम्मद जाकिर का निवासी मोहल्ला सैयद वाड़ा खीरी टाउन थाना खीरी जिला लखीमपुर खीरी
[1/18, 2:34 PM] Gndnews: *खीरी सभासद के विरुद्ध  आवास दिलाने के नाम पर बीस हजार की ठगी  का आरोप , डूडा अधिकारी ने दिया एफ आई आर के आदेश* 
====================

*दलाली करने वालो के खिलाफ होगी  एफआईआर दर्ज -राजेश पांडे परियोजना अधिकारी* 
====================

*लखीमपुर खीरी* - प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहीं वसूली आम हैं। जहाँ एक तरफ सरकार सरकारी योजनाओं का मुफ्त लाभ देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वहीँ एक तरफ आवास दिलाने के नाम पर दलाल गरीबों से शुल्क वसूलने में कसर नहीं छोड़ते ऐसा ही एक प्रकरण खीरी थाना क्षेत्र के खीरी टाउन का है जहाँ मोहलला सैयदवाडा निवासी मोहम्मद शफीक ने परियोजना अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र मोहल्ले के ही सभासद जलील खाॅ के विरुद्ध दिया जिसमे आरोप है कि सभासद ने बीस हजार रुपये यह कहकर लिये कि आवास आवंटन के लिए  परियोजना अधिकारी राजेश पांडे तथा गरिमा सिह को देना है बिना पैसों के आवास नही मिल पाएगा ।अभी तक आवास न मिलने पर जब शफीक ने आवास के सम्बन्ध मे बात करनी चाही तब सभासद व उसके पुत्र ने लाठी डॅडो से उसकी व उसके पुत्र की पिटाई कर दी जिससे शफीक के पुत्र का सर फट गया ।लोगो की माने तो सिर्फ यही सभासद नही बल्कि समस्त सभासद लोगो से आवास के नाम पर पैसा वसूल रहे है। लोगो ने बताया कि सभासद के अलावा और भी कुछ दलाल कस्बे मे सक्रिय है जो भोले भाले लोगो से वसूली कर रहे है।कई आवास पाने वाले लोगो से जानकारी की गयी तो उन्होने भी बीस बीस हजार देने की बात  नाम न छापने की शर्त पर  स्वीकारी है।*इस सम्बन्ध मे जब परियोजना अधिकारी राजेश पांडे से बात की गयी तो उन्होने स्पष्ट कहा कि दलाली करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होने बताया कि सभासद जलील खाॅ व और भी कई दलालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करादी गयी है।यह प्रकरण समूचे कस्बे मे चर्चा का बिषय बना हुआ है ।

Monday, January 14, 2019

 हरकतों के चलते अभी भी कश्मीर की समस्या बनी हुई है चुनौती: राजनाथ*

Share Tweet
उत्तर प्रदेश | 14 जनवरी 2019 लखीमपुर खीरी,14 जनवरी।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां सोमवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा अस्थिरता उत्पन्न करने वाली गतिविधियों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है। सिंह ने यहां सशस्त्र सीमा बल सेक्टर मुख्यालय पर प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर और भोजनालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की अस्थिरता पैदा करने वाली हरकतों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है। हालांकि सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, राज्य पुलिस और खुफिया ब्यूरो के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।

गृह मंत्री ने दावा किया कि पिछले चार वर्षों के दौरान नक्सली गतिविधियों में 50 प्रतिशत की कमी आयी है। इसी तरह पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में उग्रवाद की घटनाओं में भी 80 फीसद तक की कमी आयी है। आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में हुए सुधारों की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के पिछले साढ़े चार साल के दौरान देश में एक भी बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक साढ़े सात लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
[1/15, 8:16 AM] Antim Raipur: सीएम के आदेशों की अवहेलना कर रहा पलिया नगर पालिका प्रशासन,


नगर में जगह-जगह घूम रहे आवारा पशुओं पर नहीं दे रहा ध्यान



आवारा पशुओं की वजह से आए दिन नगर में हो रही दुर्घटनायें




पलिया कला खीरी । जहां एक और हमारी केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार  सरकारी विभागों के अधिकारियों और बाबुओं के सुधारने के लिए लाख कोशिश कर रही है परंतु फिर भी सरकारी विभाग के अधिकारी और बाबू अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहें हैं वह तो बस अपने ओहदे पर रहकर भ्रष्टाचार करना ही अपना परम कर्तव्य मान रहें हैं यहीं नहीं उनके हौसले कुछ इस तरह से बुंलद हैं कि वह शासन का आदेशों की भी परवाह नहीं कर रहें हैं या फिर कुछ इस तरह से कहें कि शासन के आदेश की उनकी नजर में कोई भी अहमियत नहीं है ।एक ओर कुछ लापरवाह अधिकारियों और बाबुओं की अनैतिक कार्यशैली के चलते ही जनता की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं जिसके चलते जनता अब सरकार की कार्यशैली पर भी उंगुलियां उठा रही है ।

आपको बता दें कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के बढ़ते उपद्रव और उनकी वजह से बढ़ रहीं दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने आदेश दिया था कि जिले की हर नगर पालिका नगर में घूम रहें आवारा पशुओं पर अंकुश लगाये और आवारा पशुओं को नगर में बनी गौशालों में रखा जाये या फिर पशुओं के मालिकों को सख्त आदेश दिया जाये कि वो अपने पशुओं को नगर में आवारा घूमने के लिये न छोड़े और ऐसा न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाये ।परंतु यह आदेश शायद हमारी पलिया नगर पालिका प्रशासन के लिये लागू नहीं होता है यदि यह आदेश लागू हो रहा होता तो नगर में आवारा घूम रहे पशुओं का आंतक अब तक खत्म हो चुका होता ।

जानकारी के अनुसार इस समय तहसील पलिया में आवारा पशुओं का आंतक लगातार जारी है आप जहां देखेगें वहां नगर में जगह जगह आपको आवारा पशु घूमते नजर आयेगें और यहीं नहीं आपको सरकारी विभागों के आफिसों में भी आवारा पशु घूमते नजर आयेगें फिर चाहें वो सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ही क्यों न हो जहां पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर होनी चाहियें परंतु इन घूम रहे आवारा पशुओं की  वजह से वहां जगह जगह मलमूत्र ही नजर आता है जिससे वहां आने जाने वाले मरीज और तीमारदार भी गंदगी और दुंर्गध की वजह से परेशान हो जाते हैं और इससे मरीज में सक्रमण फैलने की भी आशंका लगातार बनी रहती है पंरतु इस सब आशकाओं का हमारा नगर पालिका प्रशासन नज़र अंदाज करना बखूबी जानता है ।आपको बता दें कि आप जब पलिया नगर में आगमन करेगें तो आपको वहीं से पालिका प्रशासन की लापरवाही सामने ही नज़र आने लगेगी सड़को पर घूम रहें आवारा पशु ।नगर के हर व्यसतम मार्ग फिर वो चाहे स्टेशन रोड, मिल रोड,नगर पालिका रोड,सब्जी मंडी रोड,और गर चौराहों की बात करे तों सिनेमा चौराह ,शेरसिंह चौराहा, दुधवा चौराहा,मेला सिंह चौराहा जहां पर आपको आवारा पशु इधर उधर बैठे या फिर घूमते नजर आयेगें और जहां पर वो होते हैं वहां पर गंदगी भी फैल जाती हैं और इन आवारा पशुओं की वजह से हर समय दुर्घटना होने का भी खौफ बना रहता है । अभी कुछ दिन पूर्व ही नगर के मेला सिंह चौराहे पर एक आवारा पशु ने एक लड़की को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लेकर जाया गया यह इस तरह की घटना एक ही नहीं और न जाने कितनी बार लोग इन आवारा पशुओं की वजह से गंभीर रूप से घायल हो चुकें है ।सबसे ज्यादा मुसीबत तो आवारा पशु उस समय खड़ी कर देते हैं जब वो सब्जी मंडी पहुच जाते हैं जहां पर शब्जी लेने वालों महिलाओं और बच्चों की भीड़ लगी रहती हैं और ऐसी जगहों पर आवारा पशुओं की वजह से काफी लोग चोटिल हो जाते हैं जब इस बात की शिकायत नगर पालिका प्रशासन को की जाती है तो वो इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझता ऐसा लगता है कि वो एक बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहें हैं ।हां पालिका प्रशासन इस बात पर जरूर ध्यान देता है कि वो जब तक आवारा पशुओं के लिये प्रचार करवा देते हैं कि पशु मालिक अपने पशुओं को बांध कर रखें नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी जाती है परंतु कार्यवाही कब होती है यह सोचनीय विषय बन जाना है ।फिलहाल यह सब देखकर साफ नज़र आ रहा है कि पलिया नगर पालिका प्रशासन शासनादेश की अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और इस पर हमारे मुख्यमंत्री क्या कार्यवाही करते हैं यह देखना होगा कि उनके आदेश न मानने वालों का मामला किनारे रख दिया जायेगा यह फिर सर्वपरि मानकर उनपर कोई कार्यवाही की जायेगी ।


बाक्स

यदि इस तरह अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का ताक पर रखकर उनके आदेशों की अवहेलना कर रहें हैं तो फिर अपने आला अधिकारियों का आदेश वह कब मानेगें ।फिलहाल ऐसे अधिकारियों और बाबुओं पर हमारे सीएम क्या कार्यवाही करेगें यह देखना होगा ।

Saturday, January 5, 2019

पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने पर आक्रोश
डीएम व एसपी को दिया ज्ञापन
पत्रकार का नाम हटाने की मांग
लखीमपुर खीरी।वाहन चोरी गैंग में वाहन खरीदने का आरोपी बताकर लखीमपुर के एक पत्रकार का नाम शामिल किए जाने के खिलाफ सैकड़ो पत्रकारो ने एसपी और डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौप कर कार्यवाई किए जाने सहित फर्जी शामिल किए गए पत्रकार का नाम हटाने की मांग की।
 31 दिसम्बर को खीरी पुलिस द्वारा वाहन चोरो के गिरोह का खुलासा किया है जिसमे पुलिस ने एक वैगनआर को फर्जी तरीके से एक पत्रकार के घर से बरामदी दर्शाकर इनके नाम को जोड़ कर इन्हें फ़साने की कोशिश की गई है। इतना ही नही पुलिस ने इनके नाम के आगे पत्रकार का शब्द लिख कर पुरे पत्रिकारिता समाज को बदनाम और अपमानित करने का काम किया गया है। इस गंभीर मुद्दे पर आज सैकड़ो पत्रकारो ने पुलिस  कार्यालय के सामने इकठ्ठा होकर जिलाधिकारी खीरी व पुलिस अधीक्षक खीरी से वार्ता कर उक्त मामले में फर्जी तरीके से शामिल किए गए वरिष्ट पत्रकार के नाम को विलुप्त घोषित किए जाने का आदेश पारित करने व इस मामले में पत्रकार शब्द का जान बुझ कर दुरूपयोग करके सम्पूर्ण पत्रकार बिरादरी को बदनाम करने के दोषियो के खिलाफ कार्यवाई का मांग पत्र सौपा।
इस मौके पर वरिष्ट पत्रकार नन्द कुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकार शब्द को जोड़ा जाना सम्पूर्ण पत्रकार बिरादरी को अपमानित करना है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा। सम्पादक राजीव दीक्षित कहा की फ़र्ज़ी तरीके से की गई रिपोर्ट में पत्रकार का नाम शामिल किए जाने और चोरी की गाड़ियां खरीद कर उपभोग किए जाने वाले सत्तादल नेताओ का नाम छिपाने की आलोचनी करते हुए पत्रकार बिरादरी की और से ऐसे फर्जी वाडे का कद विरोध करने का आह्वाहन किया। वरिष्ट पूर्व पत्रकार उमा शंकर पटवा ने पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्रथम सुचना रिपोर्ट मुकदमा अपराध संख्या 470/ 2018 अंतर्गत धारा 379,411,419,420,467,468 एवम् 471 भारतीय दण्ड सहिंता की विधिक्ता पर प्रश्न उठाते हुए उसे वास्तव में पुलिस द्वारा सोच विचार कर लिखाई गई बताने सहित उसमे पुलिस की ओर से किए जाने वाली विधिक अनियमितताओं पर प्रकाश डालते हुए उसकी विधिक धारडियता पर गम्भीर सवाल उठाए। साथ ही उसमे फर्जी तरीके से कुछ कथित वाहन खरीददारों को अभियुक्त के रूप में नामित किए जाने को गलत व् अपराधिक प्रक्रिया का दुरूपयोग बताते हुए मामले की विवेचना में उन सभी का नाम निकालने की मांग की। पत्रकार आमिर रज़ा ने इस अवसर पर पत्रकार बिरादरी को योजनाबद्ध रूप से समाज में बदनाम करने की पुलिसिया कोशिशो की पुरजोर खिलाफत किए जाने की गुजारिश सम्पूर्ण पत्रकार बिरादरी से की। इस मौके पर पत्रकार अजय द्विवेदी, राकेश शर्मा, जेपी मिश्रा,योगेश वर्मा, सुनहरा, कमल मिश्रा, आमिर खान सईदी, प्रतीक श्रीवस्तव, अभिषेक वर्मा, कमल मिश्रा, अशोक शुक्ला, साजिद खान, शहनवाज़ गौरी,अनुज शुक्ला, साजिद हुसैन, राज नरायन मिश्रा, कमल मिश्रा, राकेश मिश्रा, श्याम यादव, होती लाल रस्तोगी, रितेश भसीन, सौरभ मिश्र, आसिफ अली, फराज खान, मो0 सलीम, वीरेंद्र कुमार कश्यप, शादाब रज़ा, एके मिश्र, राजेन्द्र सिंह, जमील अहमद, मनोज कुमार मिश्र, सुजीत कुमार,सुरेश मिश्र,शादाब ,अवध,दिलीप त्रिपाठी,असलम,डॉ जफर,कुलदीप सिंह,अशफाक अली,राजेश शुक्ल,संजीव सिंह,अखिल सिंह,विशाल भरद्वाज, आंनद तिवारी,मुनेंद्र पाल वर्मा,जितेंद्र कुमार,रमेश बाजपेई,बी के सिंह,आशीष राठौर,सुनील पांडेय,जे पी मिश्र,डी के मिश्र,राकेश मिश्रा,विकास वर्मा,ऋषिकेश शर्मा,अम्बुज वर्मा,आलोक श्रीवास्तव, सुहैल खान,आदित्य मिश्र,मनीष आदि सैकड़ो पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।।।

Wednesday, January 2, 2019

मोहम्मदी-खीरी। अपराधी, खाकी, राजनीति एवं नोटो के गठजोड़ ने ग्राम रमुआपुर की 16 वर्षीय बिटिया को अकाल मौत की भेट चढ़ा दिया। अगर 21 दिन पूर्व ही पुलिस ने इस गठजोड़ से अलग होकर नामजद अभियुक्तो को दबोच लिया होता तो हो सकता था कि वो जिन्दा बरामद हो जाती। 21 दिन पूर्व अपहरण की गयी बिटिया का पशुओ के द्वारा खाया नग्न अवस्था में एक गन्ने के खेत मे कल शाम को शव पाया गया। जिस खेत मे शव पाया गया। उस खेत को तीन दिन पूर्व बिटिया के परिवार जनो एवं खाकी ने खगाला था। तब वहां कोई शव नहीं था। घटना ने पुलिस का चेहरा बेनकाब कर दिया। मृतका बिटिया के पिता जब-जब न्याय पाने की आस लेकर कोतवाली आया तब-तब उसे गालियो एवं अपमान का नाश्ता देकर भगा दिया गया। अब खाकी उस पर दवाब बनाए हुए है कि किसी अधिकारी या मीडिया के सामने मुंह खोला तो जीवन बरबाद कर दूंगा। बिटिया के पिता के द्वारा 12 दिसम्बर को गांव के ही दो लोगो को नामजद करते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया गया था तथा अपहरण में शामिल अन्य लोगो के नामो का खुलासा भी किया गया था। पुलिस नामजद सहित घटना में शामिल अन्य लोगो को कोतवाली लाई भी थी। जिन्हे नोटो की हनक और खादी की धमक के दवाब एवं चैकड़ी के बने गठ़जोड़ के चलते छोड़ दिया गया था। अपहरत बिटिया जिसके साथ सम्भवता सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या की गयी का शव बरामद होने के उपरान्त पुलिस दोषियो को बचाने में लगी है।
बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमुआपुर निवासी शिव प्रताप सिंह की 16 वर्षीय बिटिया का एक दिसम्बर 2018 को अपहरण कर लिया गया था। 12 दिसम्बर 2018 को उन्होने कोतवाली में पांच-छः लोगो को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने दो लोगो ज्ञानेन्द्र सिंह व उसके पिता छोटे सिंह को ही नामजद करते हुए मु0अ0सं0 726/18 धारा 363, 366, 506 व 352 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर अपना फर्ज पूरा कर दिखाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उक्त ज्ञानेन्द्र सिंह उसके पिता छोटे सिंह सहित ग्राम असौआ के विनोद, शिवेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह निवासी ग्राम ढकिया तिवारी थाना निगोही शाहजहांपुर व भीमा निवासी ग्राम कुइया मदारपुर को पकड़ कर कोतवाली लायी। उनकी खातिरदारी भी की गयी लेकिन दूसरे दिन पुलिस ने इनको छोड़ दिया और बिटिया के पिता का उत्पीड़न शुरू हो गया। वो जब-जब कोतवाली आया और अपनी बिटिया के अपहरणकर्ताओ को पकड़ने की बात कहता उसका उत्पीड़न किया जाता। यही नहीं पुलिस ने मृतक बिटिया के पिता को ही हत्या कर देने का दोषी करार देकर उसे प्रताड़ित किया जाता। यही नही शिव प्रताप सिंह अपनी बिटिया को सारी रिश्तेदारी एवं दिल्ली तक तलाश कर आया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बिटिया के गम मे पागल हो रही उसकी मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास भी किया तथा शिव प्रताप विधायक लोकेन्द्र प्रसाद सिंह व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के दरबार तक माथा टेका। इन बड़े बदरबारो से भी पुलिस को फोनकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। लेकिन पुलिस अपने गठजोड़ के कारण अभियुक्तो को अभय दान देकर बिटिया के पिता का ही उत्पीड़न करती रही।
अब जब मंगलवार की शाम को उस गन्ने के खेत मे पूर्ण रूप से नग्नअवस्था में पशुओ का खाया हुआ शव पाया गया। मृतका बिटिया के कपड़े फटे हुए शाल कही तो स्वेटर चप्पल कही पड़े थे। घटना स्थल की स्थिति एवं शव की स्थिति बया कर रही थी कि उसके साथ पहले जमकर हैवानियत का खेल खेला गया, फिर उसकी हत्या की गयी और शव को गन्ने के किनारे उस गन्ने के खेत में लाकर डाला गया जहां दो तीन दिन पूर्व तलाश किया जा चुका था। शिव प्रताप का कहना है कि अगर पुलिस उसे अपमानित करने व अभियुक्तो को बचाने के बजाए उसे तलाश लेती तो वो जीवित होती।
------------------------------------------------
मोहम्मदी-खीरी। इस सनसनी खेज अपहरण के बाद जघन्य हत्या की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक धनश्याम चैरसिया तथा उप पुलिस अधीक्षक श्रेष्ठा उपाध्याय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा सभी अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कहते हुए कहा कि घटना अति गम्भीर है तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गए है तथा अभियुक्तो को पकड़ने के लिये इंस्पेक्टर डीके सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है।
------------------------------------------------
मोहम्मदी-खीरी। रमुआपुर की बिटिया के साथ हैवानो ने जहां हैवानियत की सारी हदे पारकर दी थी वही हत्यारो ने उसके सर के बाल ब्लेड या स्तुरे से घोट दिये थे। उसके शव से कुछ फासले पर दो जगह पर पड़े थे। खेत में कई जगह पर खून भी पड़ा था। जिससे शंका हो रही है कि जब मृतका का शव लाया गया होगा तो कोई जख्म होगा जिससे खून गिरा होगा।
------------------------------------------------
मोहम्मदी-खीरी। इस दिन दहला देने वाली घटना में पुलिस का आज भी अमानवीय चेहरा उजागर हुआ। जब हल्का दरोगा ने शव ले जाने व पोस्टमार्टम कराकर वापस शव लाने के लिये शिव प्रताप सिंह से तीन हजार रूपयो की मांग की। यही नही उपपुलिस अधीक्षक श्रेष्ठा उपाध्याय से जब पत्रकारो ने उनकी वाइट लेने व उनका पक्ष जानने के लिये उनके कार्यालय गये तो उन्होने ‘‘बड़ी घटना है इस पर पुलिस अधीक्षक ही कुछ कह सकती है’’ कह कर कुछ बोलने व बाइट देने से मना कर दिया।


Tuesday, January 1, 2019

Gndnews
का 1 जनवरी 2019
को पूर्व डीएसपी साहब के द्वारा लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भारत कचहरी रोड इलाहाबाद बैंक के नीचे सोलर वर्ल्ड के पास ऑफिस का भव्य उद्घघाटन संपन्न हुआ/
जिसमें काफी अधिकारी व गैरा अधिकारी व  जनता उपलब्ध रही////
राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ जीएनडी न्यूज़
अजीत सिंह सैनी
What..no.9839633639









चैनल सहायक श्री मयंक बाथम गांधी जी////

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj