Friday, January 18, 2019

[1/18, 2:34 PM] Gndnews: सेवा में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय लखीमपुर खीरी
[1/18, 2:34 PM] Gndnews: महोदय निवेदन है कि प्रार्थी मोहम्मद सफीक पुत्र मोहम्मद जाकिर खान निवासी मोहल्ला सैयदवाड़ा खीरी टाउन का है प्रार्थी से वार्ड के सभासद जलील खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ₹20000 यह कह कर लिया कि ऊपर अधिकारियों को देना होगा तभी आवास आएगा परियोजना अधिकारी श्री राजेश कुमार पांडे व गरिमा सिंह के नाम से ₹20000 लिया कल दिनांक  16 जनवरी 2019 को शाम को जब प्रार्थी के लड़के ने आवाज ना आने का कारण पूछा तो सभासद व उसके पुत्र ने लाठी डंडों से मारा जिससे प्रार्थी के लड़के का सर फट गया अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि ऐसे भ्रष्ट सभासदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें ताकि गरीब प्रार्थी ओं के साथ न्याय हो सके प्रार्थी मोहम्मद शफीक पुत्र मोहम्मद जाकिर का निवासी मोहल्ला सैयद वाड़ा खीरी टाउन थाना खीरी जिला लखीमपुर खीरी
[1/18, 2:34 PM] Gndnews: *खीरी सभासद के विरुद्ध  आवास दिलाने के नाम पर बीस हजार की ठगी  का आरोप , डूडा अधिकारी ने दिया एफ आई आर के आदेश* 
====================

*दलाली करने वालो के खिलाफ होगी  एफआईआर दर्ज -राजेश पांडे परियोजना अधिकारी* 
====================

*लखीमपुर खीरी* - प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहीं वसूली आम हैं। जहाँ एक तरफ सरकार सरकारी योजनाओं का मुफ्त लाभ देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वहीँ एक तरफ आवास दिलाने के नाम पर दलाल गरीबों से शुल्क वसूलने में कसर नहीं छोड़ते ऐसा ही एक प्रकरण खीरी थाना क्षेत्र के खीरी टाउन का है जहाँ मोहलला सैयदवाडा निवासी मोहम्मद शफीक ने परियोजना अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र मोहल्ले के ही सभासद जलील खाॅ के विरुद्ध दिया जिसमे आरोप है कि सभासद ने बीस हजार रुपये यह कहकर लिये कि आवास आवंटन के लिए  परियोजना अधिकारी राजेश पांडे तथा गरिमा सिह को देना है बिना पैसों के आवास नही मिल पाएगा ।अभी तक आवास न मिलने पर जब शफीक ने आवास के सम्बन्ध मे बात करनी चाही तब सभासद व उसके पुत्र ने लाठी डॅडो से उसकी व उसके पुत्र की पिटाई कर दी जिससे शफीक के पुत्र का सर फट गया ।लोगो की माने तो सिर्फ यही सभासद नही बल्कि समस्त सभासद लोगो से आवास के नाम पर पैसा वसूल रहे है। लोगो ने बताया कि सभासद के अलावा और भी कुछ दलाल कस्बे मे सक्रिय है जो भोले भाले लोगो से वसूली कर रहे है।कई आवास पाने वाले लोगो से जानकारी की गयी तो उन्होने भी बीस बीस हजार देने की बात  नाम न छापने की शर्त पर  स्वीकारी है।*इस सम्बन्ध मे जब परियोजना अधिकारी राजेश पांडे से बात की गयी तो उन्होने स्पष्ट कहा कि दलाली करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होने बताया कि सभासद जलील खाॅ व और भी कई दलालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करादी गयी है।यह प्रकरण समूचे कस्बे मे चर्चा का बिषय बना हुआ है ।

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj