Wednesday, December 19, 2018

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
ख़बर सुनें
कच्ची शराब के धंधे के लिए बदनाम हैदराबाद इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई। गांव भदैंया में मंगलवार को मुंडन की दावत में पहुंचे दो रिश्तेदारों और बच्चे के पिता की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि तीनों ने दोपहर में कच्ची शराब पी थी। वही उनके लिए जहरीली साबित हुई। डीएम का दावा है कि पोस्टमार्टम में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है।भदैंया निवासी राकेश उर्फ राजू (35) के लड़के का मुंडन सोमवार को मैलानी स्थित धर्मस्थल मड़हा बाबा पर हुुआ था। वहां भंडारे के बाद सभी लोग शाम सात बजे वापस भदैंया आ गए। राकेश का साढ़ू अजयपाल (26) निवासी गांव फूलबेहड़ और साला सुशील (30) निवासी गांव भूपतिपुर सोमवार शाम को राकेश के घर पहुंच गए।

मंगलवार की सुबह आलू-गोभी की सब्जी और पूड़ी बनी, जिसे सभी रिश्तेदारों ने खाया। परिजनों के अनुसार तभी राकेश, अजयपाल और सुशील ने शराब पी थी। दोपहर में ही अजयपाल और सुशील बाइक से अपने-अपने गांव चले गए। इसके बाद मंगलवार की शाम को सबसे पहले सुशील की हालत बिगड़ी तो उसे लखीमपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब आठ बजे उसने दम तोड़ दिया।

उधर, अजय की भी हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार सुबह तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गई। इस बीच राकेश उर्फ राजू की बुधवार तड़के तीन बजे हालत बिगड़ गई।

प्रशासन लीपापोती में जुटा

पत्नी मीना देवी के मुताबिक वह पति को मोहम्मदी के अस्पताल ले जा रही थीं, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि कच्ची शराब के अत्यधिक सेवन से तीनों की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण विसरा सुरक्षित रख लिया गया।

डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि उनकी पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से बात हुई है, लेकिन अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, एसपी पूनम ने कहा है कि शराब पीने से मौत नहीं हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बुधवार सुबह फूड प्वाइजनिंग का भी शक जताया था, मगर शाम को ऐसा कुछ नहीं बोला।

जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलने पर सुशील के घर आबकारी निरीक्षक को भेजा गया था, लेकिन वहां परिजन नहीं मिले। उन्होंने कहा कि कच्ची शराब पीने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच के लिए आबकारी निरीक्षक को भदैंया गांव भेजा जाएगा। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj