Wednesday, December 19, 2018

लखीमपुर खीरी / जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 24 पर दो डीसीएम की आपस में हुई भिड़ंत के चलते एक डीसीएम का ड्राइवर गाड़ी में फस गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस ने डीसीएम के गेट को काटकर ड्राइवर की जान बचाई और उसे सकुशल इलाज के लिए शाहजहांपुर अस्पताल भेज दिया ।

अजीत सिंह सैनी gnd news

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj