Sunday, December 30, 2018





जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा बरवर में जिओ टेक के नाम पर हो रही अवैध वसूली सत्तर ₹70000 मांगे जा रहे हैं कॉलोनी के नाम पर रुपए भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं हो रही बरवर कस्बे में पार आखिर बरवर कस्बे की कोई क्यों नहीं लेने वाला है शुद्ध आखिर क्या कारण है और क्या है इसके पीछे रहस्य बरवर नगर पंचायत में कॉलोनी  बड़े पैमाने पर आई हैं तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का ग्रहण भी लगा हुआ है बताते चलें कस्बा बरवर के मोहल्ला कोट के निवासी मजुल्ला की कॉलोनी आई हुई है जिसका प्रथम किस्त ₹50000 और दूसरी किस्त डेढ़ लाख रुपए आया जिस पर जियो टैग कर रहे तिवारी और रस्तोगी नाम के व्यक्तियों ने लाभार्थी से ₹70000 की घूस मांगी और कहा नहीं दोगे तो  तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तुम्हारी कॉलोनी भी वापस कर दी जाएगी लाभार्थी को लगातार धमकियां दी जा रही हैं लाभार्थी भयभीत है आखिर क्यों बरवर नगर पंचायत में इतना भ्रष्टाचार फैला हुआ है कि कोई सुध लेने वाला नहीं है फिलहाल नगर पंचायत बरवर कस्बा भ्रष्टाचार के नंबर में लगातार अखबारों की सुर्खियां सोशल मीडिया समाचार न्यूज़ चैनल पर बना रहता है ना इसकी कोई आला अधिकारी सुनते हैं और ना आला अधिकारी  संज्ञान में लेते हैं जिस का रहस्य बरवर नगर पंचायत में बना हुआ है सूत्रों की माने तो इसके तार कहीं आला अधिकारियों से तो जुड़े हुए नहीं हैं सूत्रों के मुताबिक आला अधिकारियों तक पैसा जाने की खबर आ रही है इसीलिए कोई इस पर कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं होता है
जनपद लखीमपुर खीरी से रफीक खान की रिपोर्ट
Gndnews

No comments:

INCOME LINKS

 https://myshopprime.com/GND.ONLINE.SHOPPING/qweexmj