Gnd news ajeet
शाहजहांपुर, बरेली, सैफई और गोला की टीमें रहीं विजयी
गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कॉलेज के मैदान पर हो रहे 56वें प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए, जिसमें शाहजहांपुर, बरेली, सैफई और गोला की टीम विजयी रही।
कृषक समाज इंटर कॉलेज के मैदान पर टूर्नामेंट के मैचों का शुभारंभ मुख्य अतिथि नारायण लाल वर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. लखपत राम वर्मा, मधुसूदन गिरि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया।
प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मैच हॉकी जलालाबाद और जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के मध्य खेला गया, जिसमें 27 वें मिनट में शाहजहांपुर के अलम्स और 59 वें मिनट में सूरज ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके साथ ही जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर की टीम 2-0 विजय हुई।
दूसरा मैच आकांक्षा हाकी अकेडमी बिजनौर और गुरु नानक हॉकी क्लब बरेली के बीच हुआ। दोनों टीमें कड़े मुकाबले के बीच निर्धारित समय में कोई गोल न कर सकीं। पेनाल्टी शूटआउट में बरेली ने 3-2 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच यंग मैन हॉकी क्लब रामपुर और ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब सैफई के मध्य खेला गया। जिसमें छठवें मिनट में सैफई के खिलाड़ी फहद खान ने फील्ड गोल किया, सातवें मिनट में सैफई के ही खिलाड़ी दीपक पटेल, 18 वें मिनट में मोहित ने, 29 और 39 वें मिनट में दीपक पटेल ने फील्ड गोल कर सैफई टीम को 6 -0 से जीत दिलाई।
चौथा मैच डीएचए गोरखपुर और ध्यानचंद क्लब गोला के मध्य हुआ, 25 वें मिनट में गोला के खिलाड़ी विशांत सिंह ने फील्ड गोल किया, 30 और 33 वें मिनट में गोला के ही शिवम भारद्वाज ने लगातार दो गोल कर गोला टीम को 3-0 से विजय दिलाई। अंपायरिंग खुर्शीद, रवि जायसवाल, ऋषि कुमार, मनीष कुमार द्विवेदी, मोहम्मद तारिक की। टेक्निकल टेबल पर राजेंद्र निषाद, राजर्षि शुक्ल, कौशल किशोर निर्णायक रहे। कमेंट्री आशीष पांडे ने की। इस मौके पर अनंतप्रकाश सरोज, श्याममूर्ति शुक्ला, ओम प्रकाश, धर्मराज वर्मा, सरोज कुमार वर्मा, इंद्रसेन वर्मा, रामनरेश वर्मा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सूर्य प्रकाश, बालकृष्ण मिश्र आदि मौजूद रहे।
----------
टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल आज
प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चार मैच होंगे, जिसमें पहला मैच केडी सिंह बाबू सोसाइटी लखनऊ और जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर, दूसरा मैच गुरुनानक हाकी क्लब बरेली और हाकी क्लब फर्रुखाबाद, तीसरा मैच ध्यानचंद स्पोर्ट कॉलेज सैफई और स्टार इलेवन बलरामपुर, चौथ मैच ध्यानचंद हाकी क्लब गोला और हाकी क्लब गाजियाबाद के बीच खेला जाएगा।
शाहजहांपुर, बरेली, सैफई और गोला की टीमें रहीं विजयी
गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कॉलेज के मैदान पर हो रहे 56वें प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए, जिसमें शाहजहांपुर, बरेली, सैफई और गोला की टीम विजयी रही।
कृषक समाज इंटर कॉलेज के मैदान पर टूर्नामेंट के मैचों का शुभारंभ मुख्य अतिथि नारायण लाल वर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. लखपत राम वर्मा, मधुसूदन गिरि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया।
प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मैच हॉकी जलालाबाद और जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के मध्य खेला गया, जिसमें 27 वें मिनट में शाहजहांपुर के अलम्स और 59 वें मिनट में सूरज ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके साथ ही जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर की टीम 2-0 विजय हुई।
दूसरा मैच आकांक्षा हाकी अकेडमी बिजनौर और गुरु नानक हॉकी क्लब बरेली के बीच हुआ। दोनों टीमें कड़े मुकाबले के बीच निर्धारित समय में कोई गोल न कर सकीं। पेनाल्टी शूटआउट में बरेली ने 3-2 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच यंग मैन हॉकी क्लब रामपुर और ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब सैफई के मध्य खेला गया। जिसमें छठवें मिनट में सैफई के खिलाड़ी फहद खान ने फील्ड गोल किया, सातवें मिनट में सैफई के ही खिलाड़ी दीपक पटेल, 18 वें मिनट में मोहित ने, 29 और 39 वें मिनट में दीपक पटेल ने फील्ड गोल कर सैफई टीम को 6 -0 से जीत दिलाई।
चौथा मैच डीएचए गोरखपुर और ध्यानचंद क्लब गोला के मध्य हुआ, 25 वें मिनट में गोला के खिलाड़ी विशांत सिंह ने फील्ड गोल किया, 30 और 33 वें मिनट में गोला के ही शिवम भारद्वाज ने लगातार दो गोल कर गोला टीम को 3-0 से विजय दिलाई। अंपायरिंग खुर्शीद, रवि जायसवाल, ऋषि कुमार, मनीष कुमार द्विवेदी, मोहम्मद तारिक की। टेक्निकल टेबल पर राजेंद्र निषाद, राजर्षि शुक्ल, कौशल किशोर निर्णायक रहे। कमेंट्री आशीष पांडे ने की। इस मौके पर अनंतप्रकाश सरोज, श्याममूर्ति शुक्ला, ओम प्रकाश, धर्मराज वर्मा, सरोज कुमार वर्मा, इंद्रसेन वर्मा, रामनरेश वर्मा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सूर्य प्रकाश, बालकृष्ण मिश्र आदि मौजूद रहे।
----------
टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल आज
प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चार मैच होंगे, जिसमें पहला मैच केडी सिंह बाबू सोसाइटी लखनऊ और जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर, दूसरा मैच गुरुनानक हाकी क्लब बरेली और हाकी क्लब फर्रुखाबाद, तीसरा मैच ध्यानचंद स्पोर्ट कॉलेज सैफई और स्टार इलेवन बलरामपुर, चौथ मैच ध्यानचंद हाकी क्लब गोला और हाकी क्लब गाजियाबाद के बीच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment